Manipur CRPF Attack : मणिपुर में CRPF और पुलिस काफिले पर हुआ हमला, 1 जवान शहीद
Manipur CRPF Attack : मणिपुर के जीरीबाग में हथियारबंद बदमाशों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया है। साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि तीन जवान घायल हैं, वहीं एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है। दरअसल सीआरपीएफ और जीरीबाम की जिला पुलिस की संयुक्त टीम ऑपरेशन में जुटी हुई थी। उस समय यह हमला हुआ।
आपको बता दें कि सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ है। इस हमले में एक जवान के शहीद होने की खबर है। साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि तीन जवान घायल हैं। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जुलाई को गोलीबारी की घटना हुई थी। इसी को लेकर सीआरपीएफ और जीरीबाम की जिला पुलिस की संयुक्त टीम ऑपरेशन जुटी हुई थी, जब ऑपरेशन में जवान जुटे थे। इसी दौरान बदमाशों ने घाट लगाकर हमला कर दिया। यह हमला सुबह का बताया जा रहा है।
जवान की कुर्बानी : सीएम बीरेन सिंह
जवान की मौत पर दुख जताते हुए सीएम बीरेन सिंह ने लिखा कि जवान की कुर्बानी जाया नहीं जाएगी। इसी के साथ सीएम ने घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना की। रिपोर्ट के मुताबिक जो जवान शहीद हुआ है। जवान का नाम अजय कुमार झा बताया जा रहा है। जवान की उम्र 43 साल बताई जा रही है और वो बिहार के रहने वाले थे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप