Himachal Rajya Sabha Election: हार के बाद छलका CM सुक्खू का दर्द, बोले- 6 विधायकों ने बेची अपनी ईमानदारी

cm sukhu statement on losing Himachal Rajya Sabha Election
Share

Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल राज्यसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत हुई है। बता दें कि राज्यसभा की 1 सीट पर भाजपा ने हर्ष महाजन को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी पर भरोसा जताया था।

लेकिन हिमाचल में कांग्रेस को कर्नाटक के स्वरूप परिणाम नहीं मिले। हालांकि कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे। जिसमें कांग्रेस के 6 MLA ने क्रॉस वोटिंग की। दोनों को समान वोट मिलने पर टॉस कराया गया, जिससे भाजपा के प्रत्याशी हर्ष महाजन राज्यसभा का चुनाव जीते। अब सीएम सुक्खू का दर्द छलका है।

Himachal Rajya Sabha Election: क्या बोले सीएम सुक्खू?

हार के बाद सीएम सुक्खू ने कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम सुक्खू का दर्द बखूबी छलका। उन्होंने कहा कि शाम तक जो कसमें खा रहे थे, उन्हीं लोगों ने अपना ईमान बेच दिया। वे विधायक जो विधानसभा चुनाव में भाजपा को उनके क्षेत्रों मे हरा कर आए थे, उन्होंने यहां आकर अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ वोट दिया। सीएम सुक्खू ने कहा कि ये हिमाचल की संस्कृति में नहीं था। विरधाभास हमेश रहे लेकिन वोट हमेशा अपने ही प्रत्याशी को दिया जाता था।

उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता इस प्रकार की राजनीति की आदी नहीं है। न ही हिमाचल की जनता इसे ,ही मानती है।

बीजेपी ने दिए तरह तरह के प्रलोभन

सीएम ने बताया कि भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं को तरह तरह के प्रलोभन दिए। लेकिन 34 नेताओं ने अपने चरित्र का प्रमाण दिया। उन्होंने कांग्रेस का ही साथ दिया। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी ने इस दौरान भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन को जीत के लिए बधाई दी है।

ये भी पढ़ें- Himachal Rajya Sabha Election: बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत, टॉस से हुआ विजेता का फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *