UP News: हरदोई में बड़ा हादसा, झोपड़ी पर पलटा बालू भरा ट्रक, 8 लोगों की मौत

UP News: हरदोई में बड़ा हादसा, झोपड़ी पर पलटा बालू भरा ट्रक, 8 लोगों की मौत

Share

UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. दरअसल जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव मार्ग पर बालू भरा ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया. हादसे में झोपड़ी में सो रहे 4 मासूम बच्चों समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक बच्ची घायल के घायल होने की खबर है.

झोपड़ी पर पलटा बालू भरा ट्रक

जानकारी के मुताबिक जिले के मल्लावां गांव के उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे नट जाति के लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं. बीते दिन मंगलवार देर रात कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित झोपड़ी पर पलट गया.

UP News: 8 लोगों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा कर बालू हटवाया. लेकिन तब तक झोपड़ी में मौजूद अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11) , लल्ला(5) , बुद्धू (4), हीरो (22) उसका पति बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कासुपेट निवासी करन (25) उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी (5) की मौत हो चुकी थी. वहीं हादसे में एक बच्ची घायल हो गई. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- Andhra pradesh: चंद्रबाबू नायडू आज लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी समेत तमाम बड़े नेता रहेंगे मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *