Chhattisgarh: पेयजल संकट को लेकर AAP ने खोला मोर्चा, किया मटका फोड़ प्रदर्शन

Share

Chhattisgarh: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में पेयजल संकट को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया। इस क्रम में प्रदेश के हर जिले में आप के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ आंदोलन किया। रायपुर के अंबेडकर चौक पर आप नेताओं ने मटका फोड़ विरोध जताया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की।

भीषण गर्मी में पेयजल की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के 33 जिलों में सड़क पर उतरे। आप कार्यकर्ताओं ने पेयजल की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस क्रम में प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, सूरजपुर, जांजगीर, नारायणपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, कांकेर समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। पेयजल समस्या के निदान के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को ज्ञापन सौंपा गया।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: हिंदू भगवा रक्षक दल ने मल्लिकार्जुन खड़गे का किया पुतला दहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *