CM भूपेश बघेल ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से की मुलाक़ात, केंद्र सरकार से कही फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने की बात

भूपेश बघेल
Share

दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) से स्पेशल फ्लाइट के द्वारा भारत वापस आए छ्त्तीसगढ़ (Chattisgarh) के छात्रों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने मुलाक़ात की। यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की सकुशल वापसी हो रही है। दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में यूक्रेन से स्पेशल फ्लाइट से लौटे छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाक़ात कर वहां की स्थिति के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अभी सिर्फ़ 1 फ्लाइट मदद के लिए जा रही है। केंद्र सरकार को फ्लाइटों की संख्या को भी बढ़ाना चाहिए। बच्चे सुरक्षित आए हैं। जो बच्चे खारकीव और कीव में फंसे हैं उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैं केंद्र सरकार से कहना चाहता हूं कि जो बच्चे फंसे हुऐ हैं, उनको किसी भी तरह से बॉर्डर के इलाकों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें।

यूक्रेन से छत्तीसगढ़ लौट रहे बच्चों का पूरा खर्च उठाएगी भूपेश सरकार

आपको बता दें कि यूक्रेन में रूस के हमले के बाद फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को लाने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है, जिसमें यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों में यूक्रेन से बच्चों को शिफ्ट कर हवाई जहाज से वापस लाया जा रहा है। इसके अलावा भूपेश सरकार ने अपने खर्च पर यूक्रेन से छत्तीसगढ़ लौट रहे बच्चों का पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया है। वहीं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज चौथा दिन है। रूस और यूक्रेन के बीच हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं।

इसके अलावा आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ बैठक हुई। उन्होनें इस बारें में बात करते हुए हिन्दी ख़बर से बताया कि आज राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत और के.सी वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई। बैठक में पांच राज्यों के चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा हुई और 10 मार्च को जो परिणाम आएंगे उसकी रणनीति के बारे में चर्चा हुई।

Read Also:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में दोपहर 1 बजे तक हुआ 34.83% मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *