उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में दोपहर 1 बजे तक हुआ 34.83% मतदान
उत्तर प्रदेश: आज यूपी में 5वें चरण का मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.83% मतदान हुआ। अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी, प्रयागराज, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती जिले में मतदान हो रहा है। इसी चरण में आज 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है।
दोपहर 1 बजे तक हुआ 34.83% मतदान
प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया। उन्होंने कहा भाजपा 100 सीटों से नीचे रह जाएगी। जो सरकार गठित होगी वह प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में गठित होगी। वहीं कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बाराबंकी में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार लोग भाजपा के झांसे में नहीं आने वाले हैं, उन्होंने तय कर लिया है कि वे इन्हें साफ़ करेंगे।
यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी
12 जिलों की 61 सीटों पर हो रहा है मतदान
सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान
6 घंटे पूरा हुआ मतदान
01:00 बजे तक 6घंटे का मतदान 34.83%
अमेठी 36.02 प्रतिशत
अयोध्या 38.79%
बहराइच 37.31%
बाराबंकी 36.25%
चित्रकूट 38.99%
गोंडा 34.35%
कौशांबी 37.18%
प्रतापगढ़ 33 .72%
प्रयागराज 30.56%
रायबरेली 33.64%
श्रावस्ती 36.57%
सुल्तानपुर 34.84%
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीड़ी राम तिवारी ने 1:00 बजे तक के मतदान प्रतिशत की जानकारी देते हुए कहा कि प्रतापगढ़ में जो घटना हुई है उसका संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की जा रही है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी कि डेलिगेशन ने शिकायत की है उसका भी संज्ञान लिया गया है ।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया
इसी के साथ यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में अमेठी से सपा प्रत्याशी महाराजी देवी ने बूथ संख्या 56 में मतदान किया। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया। आज प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण का मतदान हो रहा है।
देखें Hindi Khabar पर #LIVE
Read Also:- पांचवें चरण के दंगल में इन बड़े चेहरों की अग्निपरीक्षा, किसको मिलेगा जनता का साथ?