दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, बढ़ी न्यायिक हिरासत…7 मई को होगी अगली सुनवाई

CM Arvind Kejriwal
CM Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत सात मई तक के लिए बढ़ गई है। दिल्ली (Delhi) की राउज एवेन्यू कोर्ट (Court) ने शराब घोटाला से संबंधित ईडी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता और चरनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है।
सीएम अरविंद केजरीवाल की पेशी अब 7 मई को दोपहर दो बजे होगी। बताया जा रहा है कि कथित शराब घोटाले में ईडी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग वाले केस में आरोपी बनाए गए सीएम केजरीवाल और चरनप्रीत सिंह की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हुई थी। इनके अलाव बीआरएस नेता के कविता भी वर्चुअली मौजूद थीं। तीनों ही आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे।
पहले कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई थी न्यायिक हिरासत
CM Arvind Kejriwal: बीती 15 अप्रैल को अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। उन्हें 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया था। केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष वस्तुतः पेश किया गया था। जज ने अब केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले पर 29 अप्रैल को सुनवाई होनी है।
ये भी पढ़ें: इंदिरा ने दिया गरीबी हटाओ का नारा, पोता भी आज तक तोते की तरफ वही रट रहा- अमरोहा में बोले CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप