छपरा में सड़क दुर्घटना में हुई बच्चे की मौत के बाद भड़के स्थानीय लोग, पुलिस पर किया हमला

Chhapra Road Accident :

छपरा में सड़क दुर्घटना में हुई बच्चे की मौत के बाद भड़के स्थानीय लोग, पुलिस पर किया हमला

Share

Chhapra Road Accident : बिहार के छपरा में बुधवार की सुबह एक ट्रक ने एक बच्चे को रौंद दिया जिसके बाद घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मनोरपुर झखड़ी सड़क को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चा पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था।

काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को बंधक बना लिया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसे थाने ले जाने की कोशिश की जा रही थी उसी दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें पुलिस वालों को चोटें भी आईं। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

मामले को शांत कराया

जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की और लोगो को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को दस साल का बच्चा मनोज पढ़ने जा रहा था उसी दौरान रास्ते में जहरी पकड़ी गांव के निकट बेकाबू ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया।

पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की

वहीं ग्रामीण घटना के विरोध में सड़क पर उतर गए और आग जलाकर सड़क को जाम कर दिया। घटना कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित भीड़ पुलिस को देखते ही और उग्र हो गई और पथराव कर दिया। पुलिस वालों को पीछे हटना पड़ा बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। तब जाकर लोग शांत हुए और मामले को लेकर पुलिस की तरफ से आश्वास्न दिया गया।

सड़क जाम किया था

वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया था जिसको खुलवाने के लिए पुलिस गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने अपने बचाव और आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की फिर मामले को शांत कराया गया।

यह भी पढ़ें : पोषण पखवाड़ा 2025 का 7वां संस्करण आज से शुरू, जानें क्या है इस साल की थीम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें