पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा न्यायालय में पेश

Osama in Court

Osama in Court

Share

Osama in Court: सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब और उनके एक सहयोगी सलमान को सिवान के व्यवहार न्यायालय स्थित सीजेएम-9 की अदालत में पेश किया गया। बता दें की लगभग 10 रोज पहले हुसैन का सना इलाके के छपिया बुजुर्ग गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी। उसमें शहर के बनिया टोली के रहने वाले अभिषेक कुमार ने ओसामा सहित सलमान पर धमकी देने और फायरिंग करवाने का आरोप लगाते हुए होशंगाबाद थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई थी।

Osama in Court: कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

इसके बाद सिवान के कोर्ट में उन्हें पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मंडल कारा सिवान भेज दिया गया। राजस्थान के कोटा में ओसामा और उनके दो साथी सलमान और वसीम की गिरफ्तारी हुई थी। धारा 151 में उनकी गिरफ्तारी हुई और तीनों को राजस्थान कोटा की कोर्ट से जमानत मिल गई। वसीम को वहीं पर छोड़ दिया गया क्योंकि सिवान में किसी तरह का कोई आपराधिक मामला वसीम पर दर्ज नहीं था। ओसामा और उनके एक साथी सलमान को बिहार की सिवान पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Osama in Court: सुरक्षा के बीच कोर्ट लाए गए ओसामा

अब सुरक्षा के बीच सिवान के हुसैन थाने की पुलिस उन्हें लेकर सिवान के कोर्ट पहुंची। यहां पर ओसामा को पेश किया गया। ओसामा की पेशी के दौरान उनके हजारों समर्थक कोर्ट परिसर पहुंच चुके थे। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। लोगों की मानें तो लगभग 500 गाड़ियों का काफिला ओसामा साहब के साथ सिवान पहुंचा था।

Osama in Court: वकील बोले, अब जमानत के लिए करेंगे बहस

अधिवक्ता मोहम्मद मोबीन ने बताया कि 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया है। अब जमानत के लिए हम लोग बहस करेंगे। अब देखना यह होगा कि ओसामा साहब की जमानत कब तक होती है। फिलहाल ओसामा के जेल जाने के बाद बिहार की राजनीतिक सियासत काफी तेज हो गई है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Exam: युवाओं का इंतजार हुआ खत्म, आयोग ने जारी किया परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *