Coronavirus Update: पुरी दुनिया में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है: विश्व स्वास्थ्य संगठन

नई दिल्ली: पुरी दुनिया में अब कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के मामलो को लेकर राहत भरी खबर दी है। जिसमें WHO ने बताया है कि पूरे दुनिया में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताह से कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है। वहीं, वैश्विक स्तर पर पिछले हफ्ते कोरोना के करीब 3.6 मिलियन नए मामले सामने आए। जो पिछले सप्ताह मिले 4 मिलियन मामलों से कम थे।
WHO की ओर से मंगलवार को जारी ताजा अपडेट में बताया गया है कि दो क्षेत्रों में मामलों में बड़ी कमी देखी गई है। जो मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया है। मध्य पूर्व एशिया में 22 प्रतिशत और दक्षिण पूर्व एशिया में 16 प्रतिशत कोविड मामलों में कमी देखी गई है।
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 60,000 से कम मौतें हुई हैं। जो 7 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं, दक्षिण पूर्व एशिया में कोरोना से हुई मौतों में 30 फीसदी कमी आई है और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
मालूम हो कि अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, तुर्की और फिलीपींस में कोरोना के ज्यादा मामले देखे गए है। साथ ही WHO बताया है कि तेजी से फैल रहा डेल्टा वेरिएंट अब 185 देशों में देखा गया है और यह दुनिया के हर हिस्से में मौजूद है।