Rath Yatra: राष्ट्रपति मुर्मू समेत इन नेताओं ने जगन्नाथ रथयात्रा की दी शुभकामनाएं

Rath Yatra: राष्ट्रपति मुर्मू समेत इन नेताओं ने जगन्नाथ रथयात्रा की दी शुभकामनाएं

Share

Rath Yatra: उड़िसा में आयोजित होने वाली जगन्नाथ रथयात्रा रविवार 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है. यह उड़िसा के पुरी के अलावा गुजरात के अहमदाबाद, पूर्वोत्तर में त्रिपुरा, झारखंड की राजधानी रांची, वाराणसी और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई अन्य राज्यों में भी निकाली जाती हैं. वहीं इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई

राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। आज देश-दुनिया के अनगिनत जगन्नाथ-प्रेमी रथ पर विराजमान तीनों भगवत्स्वरूपों के दर्शन हेतु उत्साह-पूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस महापर्व के अवसर पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ से मैं सभी के सुख, शांति और समृद्धि हेतु प्रार्थना करती हूं। जय जगन्नाथ!

सीएम ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘रथ यात्रा के पावन अवसर पर आज सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान जगन्नाथ की कृपा से यह दिन सभी के लिए शांति, सौहार्द और समृद्धि लाए।’’

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भी रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, प्रदेश वासियों और श्रद्धालुजन को भगवान श्री जगन्नाथ जी की पावन रथ यात्रा के शुभारंभ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! कामना है कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा सभी पर बनी रहे। प्रदेश वासियों और श्रद्धालुजन को सुख, समृद्धि व आरोग्यता की प्राप्ति हो।

PM मोदी ने रथ यात्रा की शुरुआत पर लोगों को दी बधाई

पीएम मोदी ने रविवार को पवित्र रथ यात्रा की शुरुआत पर लोगों को बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘पवित्र रथ यात्रा की शुरुआत पर बधाई. हम महाप्रभु जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे.’ 

ये भी पढ़ें- Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, PM मोदी ने दी बधाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *