Bihar : जब्त की गई नई कार रात भर में हो गई पुरानी, जांच में पकड़ी गई थानेदार साहब की कारिस्तानी

Sitamarahi Viral News
Share

Sitamarahi Viral News : बिहार में थानेदार साहब की कारगुजारी का एक मामला सामने आया है. शराब माफिया पर थानेदार इतने मेहरबान हुए कि रात में शराब तस्करी में शराब के साथ पकड़ी गई नई स्कार्पियो कार, रातों रात पुरानी स्कॉर्पियो कार में बदल गई. उस पर भी कमाल यह कि गाड़ी का नंबर सेम रहा. मामला खुला तो थानेदार साहब पर विभागीय गाज गिरी और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. अब इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

एक कहावत आपने सुनी होगी कि ‘सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का’. एक शराब माफिया ने भी यही सोचा होगा लेकिन वो माफिया और खुद थानेदार साहब भूल गए कि कोतवाल से ऊपर एसपी का भी पद होता है और अगर घपला करेंगे तो एसपी साहब गाज गिराने में देरी नहीं करेंगे.

सीतामढ़ी के सोनबरसा थाने का मामला

मामला सीतामढ़ी के एक थाने का है. यहां शराब माफिया के हमदर्द थानेदार को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. दरअसल सोनबरसा थाने में रात में शराब संग पकड़ी गई नई स्कॉर्पियो कार सुबह तक पुरानी हो गई। गाड़ी का नंबर तो वही रहा, आरोप है कि गाड़ी थानेदार ने बदल दी. सुबह जब शराब संग गाड़ी पकड़ने वाले को गाड़ी बदलने की जानकारी मिली तो मामले ने तूल पकड़ लिया।

वरीय अधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान

वरीय अधिकारियों के संज्ञान में थाने से गाड़ी बदल दिए जाने का मामला लाया गया। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार को गाड़ी बदले जाने के मामले में दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।

थानेदार को किया निलंबित

एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। एसडीपीओ ने मामले की जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट दी। इसमें उन्होंने थाने से शराब के साथ पकड़ी गई नई स्कॉर्पियो कार को पुरानी स्कॉर्पियो कार से बदले जाने के मामले में थानेदार को दोषी पाया है। इसके बाद थानेदार को निलंबित कर दिया.

22 जुलाई का बताया जा रहा मामला

जानकारी के मुताबिक बीते 22 जुलाई की मध्य रात्रि सोनबरसा थाना क्षेत्र में कार्यरत एएलटीएफ टीम के प्रभारी एसआई अरविंद कुमार दोहरे और एएसआई सिकंदर यादव ने क्षेत्र के चक्की गांव के समीप देसी व विदेशी शराब लदी एक स्कॉर्पियो कार (एचआर 13 जी 2505) को पकड़ा था। इस दौरान धंधेबाज भाग निकला था।

गाड़ी में पकड़ी गई थी तस्करी की शराब

बाद में एएलटीएफ टीम ने शराब लदी गाड़ी को देर रात सोनबरसा थाना लाकर थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया। शराब लदी गाड़ी आने के बाद थानाध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति में पीएसआई मुकेश कुमार से शराब की गिनती कराकर गाड़ी से शराब उतरवाई। इसकी एएलटीएफ के प्रभारी ने अपने मोबाइल में तस्वीर भी ली थी।

एएलटीएफ द्वारा जब्त नई स्कॉर्पियो कार सुबह में बदल गई। गाड़ी बदले जाने को लेकर सोनबरसा थानाध्यक्ष और एलटीएफ टीम के सब इंस्पेक्टर आमने-सामने हो गए। स्कॉर्पियो कार के बदलने के दौरान नंबर प्लेट की हेराफेरी की गई। इस दौरान जल्दबाजी में कई सुराग छूट गए। पहले वाली गाड़ी से नंबर प्लेट उखारकर बदली गाड़ी में सही तरीक से सेट नहीं कर पाए।

कार में कई अंतर आए नजर तो खुली पोल

किसी कबाड़ खाने से लाकर गाड़ी पर जल्दबाजी में वहीं नंबर प्लेट लगाने का प्रयास किया गया। इसके कारण नंबर प्लेट सही से नही लग सकी। एएलटीएफ टीम द्वारा पकड़ी गई स्कॉर्पियो कार एसएलई मॉडल थी। जबकि, बदली गई स्कॉर्पियो एम हॉक लिखा है। गाड़ी के पीछे शीशे पर लिखे शब्दों का स्थान भी बदला हुआ बताया जाता है. नई कार में पीछे गेट पर फुटरेस्ट नहीं था जबकि पुरानी कार में था. गाड़ी बदलने के दौरान थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी छेड़छाड़ की गई है।

थाने के सीसीटीवी फुटेज से भी की गई छेड़छाड़

एसडीपीओ ने मामले की जांच के लिए जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें छेड़छाड़ पाई गई। शराब जब्त के दिन शाम तक का फुटेज मौजूद था। मगर, शाम के बाद से फुटेज गायब पाया गया। गाड़ी गायब कराने को लेकर एफआईआर भी की जा सकती है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीपीओ सदर-2 को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। एसडीपीओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपी है। इसके बाद सोनबरसा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को निलंबित कर लाइन क्लोज कर दिया गया है।

रिपोर्ट : अमित कुमार, संवाददाता, सीतामढ़ी, बिहार

यह भी पढ़ें : CM नीतीश ने नए समाहरणालय भवन परिसर का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य तेजी से करने के दिए निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *