बिहारः चरित्र पर शक, पत्नी के साथ क्रूरता… भरी पंचायत में काटे बाल

Hair cut of a Lady in Bihar
Hair cut of a Lady in Bihar: बिहार में एक पति की घटिया मानसिकता की घटना सामने आई है। पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसने भरी पंचायत में उसके बाल काट दिए। स्थिति यह कि इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे लेकिन किसी ने विरोध नहीं जताया। बताया गया इस खाप पंचायत में इलाके का वार्ड पार्षद पति भी मौजूद रहा. जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो आनन फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
जिले के महनार देशराजपुर की घटना
घटना वैशाली जिले के महनार देशराजपुर की बताई जा रही है। देशराजपुर में रहने वाले राम दयाल राम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. पीड़ित महिला ने बताया की वो किसी काम से रिश्तेदार के यंहा गई थी. पति रामदयाल राम को ख़बर मिली तो पत्नी को रिश्तेदार के यहां से लेकर अपने घर लौटा. पत्नी के घर से बिना बताये निकलने से नाराज पति ने पंचायत बुला कर पत्नी का सिर मुंडवाने लगा.
वीडियो हुआ वायरल
बताया गया कि पंचायत के फैसले पर ही हज्जाम बुलवाया गया था। भरी पंचायत में महिला के बाल काट दिए गए. महिला के बाल काटे जाने का वीडियो वायरल हुआ तो देर रात स्थानीय महनार थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पहुंचते ही पंचायत कर रहे लोग इधर उधार जाने लगे.. स्थानीय वार्ड पार्षद का पति और हज्जाम फरार है. पीड़ित महिला ने बताया हमें बुलाया और सब के सामने और बाल कटवा दिए. पत्नी ने पति और वार्ड पार्षद पति पर आरोप लगाया है.
आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में
SDPO महनार प्रितेश कुमार ने बताया कि वार्ड 25 की घटना है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चला जो मुझे भी प्राप्त हुआ. इसमे एक महिला के बाल काटे जा रहे हैं. सत्यापन किया गया तो बाल कटवाने वाला उसका पति ही है. महिला और पति से पूछताछ जारी है। महिला से आवेदन लेकर विधिवत कार्रवाई करेंगे.
रिपोर्टः चंद्रमणि कुमार, संवाददाता, हाजीपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: Kaimur: किसान नेताओं को नजरबंद करने से गुस्साए किसान, थाने में दिया धरना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”