Advertisement

Kaimur: किसान नेताओं को नजरबंद करने से गुस्साए किसान, थाने में दिया धरना

Farmers Protest

Farmers Protest

Share
Advertisement

Farmers Protest: कल औरंगबाद में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से पहले दो किसान नेता कैमूर जिले में नजरबंद किए गए। इनमें से एक मोहनिया तो दूसरा भभुआ पुलिस ने नजरबंद किया। इसके विरोध में दर्जनों किसानों ने भभुआ थाने में प्रदर्शन किया और धरना दिया। दरअसल किसान औरंगाबाद में अपनी जमीन के उचित मुआवजे को लेकर मौन धरना करने वाले थे।

Advertisement

मुआवजे की राशि को लेकर है असंतोष

कैमूर जिले में बन रहे भारत माला परियोजना एक्सप्रेसवे और एनएच 219 और 319-A चौड़ीकरण सड़क निर्माण में किसान अपनी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर चांद थाना के मसोइ में 58 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। कैमूर के चांद, चैनपुर, भगवानपुर, रामपुर में सैकड़ों किसानों की कृषि योग्य जमीन का अधिग्रहण हुआ है। इसका मुआवजा किसान 1.28  करोड़ प्रति एकड़ मांग कर रहे हैं तो वही सरकार 12 से 13 लाख प्रति एकड़ दे रही है।

पुलिस ने की किसानों से बात, दिया आश्वासन

किसान नेता विमलेश पांडेय और अभिमन्यु सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि किसान नेता दिनेश सिंह और पशुपति नाथ सिंह को पुलिस ने नजरबंद कर लिया। इस घटना की सूचना पूरे जिले में आग की तरह फैल गई। भभुआ थाने में दर्जनों किसानों ने अपने किसान नेता के लिए धरना प्रदर्शन किया। भभुआ एसडीएम, एसडीपीओ ने थाने पहुंच कर किसानों से वार्ता की और किसानों की मांग पत्र को डीएम के माध्यम से देश के पीएम को भेजा गया।

सभा से एक दिन पहले निकालना चाहते थे मौन जुलूस

बता दें कि शनिवार को औरंगाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा होनी है। एक दिन पहले मौन जुलूस के माध्यम से किसान पीएम को संदेश देना चाहते थे। तभी पीएम सुरक्षा को लेकर कैमूर पुलिस ने दो किसान नेता को नजरबंद कर लिया था।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार की पहल: निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हर पात्र लाभुक बनवा सकेगा आयुष्मान कार्ड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *