पंजाब राज्य महिला आयोग ने गांव जनसूहा मामले का स्वयं नोटिस लिया, एस.एस.पी. से मांगी रिपोर्ट

Chandigarh :

पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल

Share

Chandigarh : पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा आज पटियाला के वरिष्ठ सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) को गांव जनसूहा, जिला पटियाला के ग्रामिणों द्वारा एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार के आरोपों संबंधी 7 अप्रैल, 2025 तक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारी को जांच के निर्देश

मीडिया रिपोर्टों का स्वयं नोटिस लेते हुए आयोग ने एस.पी. रैंक के अधिकारी को इस मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने पंजाब राज्य महिला आयोग एक्ट, 2001 की धारा 12 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए पुलिस अधिकारियों से तुरंत जवाब मांगा है।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

चेयरमैन राज लाली गिल ने कहा कि जांच के परिणामों के आधार पर यदि महिला को परेशान करने या अनुचित दबाव डाले जाने की सुरत में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब राज्य महिला आयोग महिलाओं की समस्याओं को लेकर सख्त

चेयरमैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंजाब राज्य महिला आयोग महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपनी वचनबद्धता पर दृढ़ है और आयोग द्वारा किसी भी तरह की धमकी, परेशानी या महिलाओं के अधिकारों की उल्लंघना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने रामनवमी पर तमिलनाडु में पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप