लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य के प्रत्येक रूट पर सरकारी बस सेवा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Chandigarh :

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर

Share

Chandigarh : पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभागीय अधिकारियों को राज्य के प्रत्येक रूट पर सरकारी बस सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

आज यहां पंजाब रोडवेज/पनबस, पी.आर.टी.सी. और स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नई बसों की खरीद प्रक्रिया को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए और सरकारी राजस्व में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

लालजीत सिंह भुल्लर बी.एस.-6 बसों की खरीद के लिए आवश्यक कदम उठाने के दिए निर्देश

लालजीत सिंह भुल्लर ने दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर केवल बी.एस.-6 बसों के संचालन संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत नई बी.एस.-6 बसों की खरीद के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी आदेश दिए। इसके अलावा, उन्होंने नई बसों की खरीद प्रक्रिया के टेंडर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने अड्डों की देखभाल और स्वच्छता सुनिश्चित करने पर दिया जोर

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य के बस अड्डों की देखभाल और स्वच्छता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित जन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा सेवा वितरण को समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान पी.आर.टी.सी. के वाइस चेयरमैन स बलविंदर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) श्री डी.के. तिवाड़ी, एस.टी.सी. श्री जसप्रीत सिंह, एम.डी. पनबस श्री राजीव कुमार गुप्ता सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *