Cash-for-Query Case: ममता बनर्जी का भाजपा पर प्रहार, ‘यह BJP की बदले की राजनीति है’

Cash-for-Query Case mamata banerjee attacks on bjp after moitra expelled from lok sabha news in hindi
Share

Cash-for-Query Case: TMC सांसद महुआ मोइत्रा  की लोकसभा सांसदी को रद्द कर दिया गया है। महुआ के खिलाफ ये एक्शन कैश फोर क्वेरी यानी पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के केस में लिया गया है। हालांकि इस मामले को लेकर विपक्षी दलों द्वारा जमकर विरोध किया गया है। बता दें कि सासंदी रद्द होने के बाद ममता बनर्जी ने मोइत्रा का समर्थन देते हुए बड़ी बात कही है।

ममता बेनर्जी ने मोइत्रा का किया समर्थन

ममता बनर्जी ने कहा कि ये बीजेपी की बदले की राजनीति है, उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की। ममता ने कहा कि यह अन्याय है और महुआ लड़ाई जीतेगी, जनता उन्हें न्याय देगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अगले चुनाव में हार जाएगी। ममता ने कहा- “मैं आपको बता रहा हूं कि महुआ मोइत्रा परिस्थितियों की शिकार है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं, यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। ममता ने कहा कि हमारी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी।”

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का बयान

इस मामले पर एक-एक कर विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा बयान जारी किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने इस मामले को लेकर कहा कि  यह फैसला आधारहीन तथ्यों के आधार पर और बदले की भावना से किया गया है। इतना ही नहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद इस मामले को लेकर भाजपा पार्टी पर प्रहार किया है। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आरोप लगाने वाले के बयान के आधार पर ये फैसला लिया गया। यह फैसला न्याय की स्वाभाविक प्रक्रिया के ख़िलाफ है। 

बीजेपी के अंत की शुरुआत है

अपनी लोकसभा सांसदी रद्द होने के बाद भाजपा पार्टी पर तीखा हमला करते हुए महुआ मोइत्रा बोलीं कि एथिक्स कमेटी के पास निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं है। यह आपके (बीजेपी) के अंत की शुरुआत है। इसी दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होनें कहा कि मैंने अडानी का मुद्दा उठाया था जिस वजह से मुझे संसद की सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। बस उनके पास केवल एक ही मुद्दा था की मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया था।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/politics/dheeraj-sahu-cash-pm-modi-tweet-on-congress-mp-dheeraj-sahu-news-in-hindi/

Tags: Breaking News | हिन्दी ख़बर | Cash-For-Query Case

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *