Bihar: ताइद हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने किया घटना का खुलासा

Case unfold by Police

Case unfold by Police

Share

Case unfold by Police: गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के बंजारी में 11 जनवरी को दिनदहाड़े ताइद सुजीत कुशवाहा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।

भूमि विवाद और गवाही हत्या की वजह

उन्होंने बताया कि भूमि विवाद और पूर्व के एक हत्याकांड को लेकर गवाही के मामले में सुजीत कुशवाहा की हत्या की गई है। इसका मास्टरमाइंड योगेंद्र पंडित जो अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है। उसकी भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। शूटर सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुशवाहा और भूषण कुशवाहा यह दोनों बंजारी के ही रहने वाले हैं इनमें मुकेश कुशवाहा जो पटना हाईकोर्ट में वकील भी है। उसने ही सीटू उर्फ़ नवाब के साथ मिलकर गोली मारी थी। सीसीटीवी फुटेज में इन दोनों को जाते हुए पुलिस ने देखा भी है।

तीनों पर पूर्व में भी दर्ज हैं केस

वहीं बताया कि इसमें गिरफ्तार सीटू उर्फ़ नवाब जो उचका गांव थाना क्षेत्र के बरगछिया का रहने वाला है इस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और यह पेशेवर अपराधी बताया जा रहा है। वहीं भूषण कुशवाहा पर भी नगर थाना में दो मामले पहले से दर्ज हैं। मुकेश कुशवाहा जो अधिवक्ता है इस पर भी नगर थाना में पहले से लगभग पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

देशी कट्टा, कातूस और अन्य सामान बरामद

आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल जो घटना के समय इस्तेमाल की गई थी और आधा दर्जन मोबाइल फोन तथा हेलमेट बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक सुजीत कुशवाहा एक हत्याकांड में गवाह था और उसमें मुकेश कुशवाहा तथा भूषण कुशवाहा आरोपी हैं। वहीं योगेंद्र पंडित के मकान की कुर्की जब्ती में भी मृतक का कुछ रोल था। कोर्ट में योगेंद्र पंडित के साथ मृतक का झगड़ा भी हुआ था। इसके अलावे मृतक और आरोपियों का भूमि विवाद भी चल रहा था।

शूटर को दिए थे पचास हजार रुपये

इन्हीं सब के चलते योगेंद्र पंडित ने इस हत्या की साजिश रची और इसके लिए सीटू उर्फ़ नवाब को शार्प शूटर के रूप में हायर किया गया। उसको ₹50000 रुपये भी दिए गए थे। सीटू तथा मुकेश कुशवाहा ने गोली मारकर सुजीत कुशवाहा की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में षड्यंत्र रचने वाले और सहयोग करने वाले और भी कुछ आरोपी शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

यह भी पढ़ें: Barabanki: वो दिन दूर नहीं जब बिस्कुट के पैकेट में मिलेगी खाद- अखिलेश यादव

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें