Advertisement

RBI Action: पेटीएम के बैंक खाते, वॉलेट और फास्टैग पर लगाया बैन, जाने वजह

RBI Action Ban imposed on Paytm's bank account, wallet and Fastag

RBI Action Ban imposed on Paytm's bank account, wallet and Fastag

Share

RBI Action:

Advertisement

दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। रिजर्व बैंक Paytm Payments Bank पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नए ग्राहकों को (RBI Action) शामिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय तत्काल लागू हो गया है। बुधवार को केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंक सारे नियमों का उल्लंघन कर रहा है। यह ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है। इस प्रतिबंध के बाद, ग्राहक अपने खाते में पैसे नहीं जमा कर पाएंगे। साथ ही आरबीआई ने वॉलेट, फास्टटैग और एनसीएमसी कार्ड को भी टॉप अप नहीं किया जा सकेगा l हालांकि, पैसा निकालने की अनुमति (RBI Action) कस्टमर को दी गई है l

Advertisement

You May Also Like

किसी भी तरह का डिपॉजिट मान्य नहीं होगा

आरबीआई के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक किसी भी कस्टमर से पैसा जमा नहीं करवाए l 29 फरवरी के बाद से ही किसी भी कस्टमर के अकाउंट में किसी भी तरह के डिपॉजिट को मान्य नहीं किया जाएगा l भले ही यह पैसा वॉलेट, फास्टटैग या किसी भी अन्य प्रीपेड सिस्टम के जरिए लिया गया हो l रिजर्व बैंक ने बताया कि एक्सटर्नल ऑडिटर्स की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है l इन रिपोर्ट से पता चला था कि बैंक कई वित्तीय नियमों के अनुपालन में लगातार असफल रहा है l इसके अलावा भी कई तरह की अनियमितताएं पाईं गईं l पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ इन आरोपों की जांच अभी जारी रहेगी l

कस्टमर्स निकाल सकेंगे अपना पैसा

केंद्रीय बैंक ने निर्देश दिए कि वह फिलहाल कोई भी नया कस्टमर नहीं जोड़े. साथ ही कस्टमर को अपने अकाउंट से पैसा निकालने की पूरी छूट दी गई है l कस्टमर अपने सेविंग्स, करेंट, प्रीपेड, फास्टटैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से बिना किसी समस्या के पैसे निकाल सकेंगे l

पैसा ट्रांसफर करने की सारी सुविधाएं देनी होंगी

केंद्रीय बैंक ने भले ही सभी बैंकिंग सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं. मगर, पैसा ट्रांसफर करने की सुविधाएं देनी होंगी l इनमें एईपीएस (AEPS), आईएमपीएस (IMPS), बीबीपीओयू (BBPOU) और यूपीआई सुविधाएं शामिल हैं l इसके अलावा आरबीआई ने वन97 कम्युनिकेशंस और पेटीएम पेमेंट्स बैंक सर्विसेज लिमिटेड के नोडल अकाउंट जल्द से जल्द बंद करने के निर्देश भी दिए हैं l साथ ही सभी ट्रांजेक्शन और नोडल अकाउंट्स को सेटल करने के लिए बैंक को 15 मार्च तक का समय दिया गया है l इसके बाद कोई भी ट्रांजेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा l

यह भी पढ़ें- http://Muslim Couple Ayodhya Yatra: हाथ में भगवा झंडा लेकर अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले मुस्लिम दंपति

Hindi khabar App – देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *