Hyundai: IPO लाने की तैयारी में कंपनी, कोरियाई कंपनी की भारतीय यूनिट जुटाएगी ₹25,000 करोड़

Share

Hyundai: हुंडई मोटर इंडिया, साउथ कोरियाई कंपनी की भारतीय शाखा, भारतीय बाजार में शामिल होने की तैयारी में है। कंपनी दिवाली के आसपास, यानी अक्टूबर से नवंबर तक IPO प्रस्तुत कर सकती है। इस योजना से जुड़े लोगों का अनुमान है कि कंपनी लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए के मूल्य पर लगभग 10% हिस्सेदारी बेचेगी।

इस प्रकार, प्रस्तावित IPO लगभग २५ हजार करोड़ रुपये का होगा। यदि ऐसा होता है, तो ये देश में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। 2022 में सरकार ने LIC में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। करीब २१ हजार करोड़ रुपये का IPO इसके लिए लाया गया था।

Hyundai: चौथी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी होगी

हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया ने कई बैंकों से IPO के लिए बातचीत की है। यदि हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया को शेयर मिलता है, तो यह मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी सबसे बड़ी कार कंपनी होगी। हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है, मारुति के बाद।

यह भी पढ़ें: Kaushambi: सिपाही को कुचल कर मारने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से हुआ जख्मी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *