मान सरकार की बस सुविधा विद्यार्थियों के जीवन में लाई सकारात्मक बदलाव : हरजोत सिंह बैंस

Bus Facility to Students
Share

Bus Facility to Students :  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा छात्रों की सुविधा और स्कूल ड्रॉपआउट को कम करने के उद्देश्य से पंजाब के सरकारी स्कूलों के लिए शुरू की गई बस सेवा से सरकारी स्कूलों के छात्रों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। इस संबंध में जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहां दी।

200 स्कूलों में सरकार दे रही बस सेवा

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लगभग 200 स्कूलों में बस सेवा शुरू की गई है, जिनमें से 118 स्कूल ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ हैं। इन स्कूलों के 10,448 छात्रों, जिनमें 7,698 लड़कियां और 2,740 लड़के शामिल हैं, जिनको परिवहन सुविधा प्रदान की गई है।

विद्यार्थियों के स्कूल छोड़ने की प्रवृति में आई कमी

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य की 4,304 छात्राएं 10 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं, जबकि 1,002 छात्राएं 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर रही हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा लाभ फिरोजपुर जिले के जीरा स्थित एस.जी.आर.एम. गर्ल्स स्कूल की 712 छात्राओं को मिला है। इसके बाद, बठिंडा के माल रोड स्थित सरकारी स्कूल की 645 लड़कियां, नेहरू गार्डन गर्ल्स स्कूल, जालंधर की 466 लड़कियां, कोटकपूरा की 399, सरकारी कन्या स्कूल, आनंदपुर साहिब की 300 छात्राएं, और फतेहगढ़ साहिब के कन्या स्कूल, गोबिंदगढ़ की 200 छात्राएं इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से छात्रों के बीच स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति में भी कमी आई है और पंजाब सरकार धीरे-धीरे इस सेवा का विस्तार कर रही है।

यह भी पढ़ें : अबूझमाड़: घने जंगलों में सुरक्षा बलों की ऐतिहासिक जीत, तीन बड़े नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप