Advertisement

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का खाका तैयार

Share
Advertisement

नई दिल्ली: हाल ही में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कल्याणकारी योजनाओं की संतृप्ति में तेजी लाने की बात कही थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी सभी योजनाएं अगले 6 महीने में पूरी संतृप्त हो जाए। वहीं एक कैबिनेट (Cabinet) बैठक में उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगियों को कड़ी मेहनत करने की मशवरा (Advice) दी। साथ ही ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि क्या सभी कल्याणकारी योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंच रही है या नहीं। यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो वह इसमें तेजी लाएं।

Advertisement

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का खांका हुआ तैयार

सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार (Central Government) ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ संतृप्ति अभियान की शुरुआत करने जा रही है। यह अभियान देश के सभी पंचायतों में चलाया जाएगा। योजना के तहत चलने वाले रथ लाभार्थियों तक पहुंचने और उनका नामांकन करने के लिए यात्रा करेंगे। दीपावली के बाद इस कार्यक्रम का आगाज हो सकता है, जो कई सप्ताह तक चलेगा।

इन योजनाओं पर मुख्य फोकस

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह अभियान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान, फसल बीमा योजना, पोषण अभियान, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनऔषधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, कौशल विकास योजना, विश्वकर्मा योजना आदि जैसी योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याणकारी योजनाओं की संतृप्ति की जरुरत पर बल दिया है और कहा है कि ऐसा दृष्टिकोण किसी भी भेदभाव को दूर करता है और प्रत्येक योग्य नागरिकों के लिए कल्याणकारी पहल करता है। संतृप्ति अभियान तब आया है जब सत्तारूढ़ बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़े: MP Election: कांग्रेस की दूसरी सूची का विरोध, दिग्विजय का पुतला फूंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *