Bihar: हम लोग सम्मान के लिए स्वाभिमान छोड़ने वाले नहीं: विजय सिंहा ने मनोज झा पर साधा निशाना

Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया था कि पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव से तार जुड़ रहे हैं। ऐसे में आरजेडी नेता मनोज सिंहा ने विजय सिंहा के बयान पर पलटवार किया तो विजय सिंहा ने मनोज झा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद की गोद में वो बैठे हुए हैं।
विजय सिंहा ने कहा कि वह पद के लिए किसी का पैर नहीं पकड़ते। मनोज झा विद्वान लोग हैं, लेकिन पद के लिए पैर पकड़ने वाले हम लोग नहीं हैं, हम लोग सम्मान के लिए स्वाभिमान छोड़ने वाले नहीं हैं। विजय सिंहा ने कहा कि सोने के चम्मच को लेकर पैदा होने वाले लोग हकीकत नहीं जान पाते हैं। जमीनी हकीकत को उन्होंने ना तो देखा है ना देखने का प्रयास कर रहे हैं। हवा में उड़ने वाले लोग जमीनी धरातल पर टिक नहीं पाते हैं।
उससे वह मुक्त हो जाएं : विजय सिंहा
विजय सिंहा ने कहा कि हम लोग सम्मान के लिए स्वाभिमान छोड़ने वाले नहीं हैं और सामाजिक ताना बाना में जातीय उन्माद पैदा करने की मानसिकता के साथ जिस राजद की गोद में वो बैठे हुए हैं, उससे वह मुक्त हो जाएं। बंधुआ मजदूरी करने वाले लोग न समाज के हितैषी हैं, ना राष्ट्र के हितैषी। सच को स्वीकार करने की ताकत रखें। राजद का कल्चर अपराध और भ्रष्टाचार को पोषित, प्रशिक्षित औऱ प्रेरित करना है।
ये भी पढ़ें: International Yoga Day: योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने किया योग, कहा- ‘योग से हमें शक्ति मिलती है’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप