Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार के पूर्णिया में राहुल ने किसानों को किया संबोधित
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज 16वां दिन है। यात्रा बिहार के पूर्णिया पहुंची। राहुल गांधी ने यहां किसानों को संबोधित किया। सर पर गमछा पहने राहुल गांधी का खास अंदाज नजर आया। बता दें कि बिहार के बाद राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ फिर से प. बंगाल में एंट्री करेगी।
Bharat Jodo Nyay Yatra: सत्ता में आने के बाद किसानों के लिए करेंगे काम
राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि भारत सरकार भूमि अधिग्रहण अधिनियम का उल्लंघन कर रही है। राहुल ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे किसानों के लिए यह मुद्दा संसद में उठाएंगे। राहुल ने कहा कि, ‘मैं आपको गारंटी नहीं दे सकता कि पीएम मोदी इस बारे में कुछ करेंगे लेकिन मैं आपके लिए यह मुद्दा उठा सकता हूं। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि एक बार हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम आपके लिए काम करेंगे।’
अडानी को गिफ्ट की जा रही किसानों की जमीन
राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की जमीन को छीन कर अडानी जैसे उद्योगपतियों को उपहार में बेची जा रही है। राहुल ने कृषि बिल पर बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 3 काले कानून लाकर किसानों से सब कुछ छीनने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पीएम ने अरबपतियों के बिल माफ किए लेकिन किसानों के नहीं।
कांग्रेस ने किसानों का करोड़ों का कर्ज किया माफ
राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी तो कांग्रेस ने किसानों का 72000 करोड़ का कर्ज माफ किया था। उन्होंने कहा कि, ‘हम भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आये थे. जब छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमारी सरकारें थीं, तो हमने किसानों को (उपज का) सही मूल्य दिया। इसलिए, हमने काम किया है और हम आने वाले समय में भी काम करेंगे।’
ये भी पढ़ें- Weather: UP-Bihar में कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप