इजरायल-हमास विवाद पर भारत का रुख रहा असाधारण : इजरायल

New Delhi: इजरायल हमास संघर्ष पर भारत का जो रुख रहा है, उससे इजरायल की सरकार पूरी तरह से संतुष्ट है। भारत जिस प्रकार से मानवीय आधार पर गाजा के लोगों को सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहा रहा है, उसको लेकर भी इजरायल को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, उसे इस बात की उम्मीद आवश्य है कि भारत हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने का निर्णय करेगा। इस बीच, इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इजरायल-हमास विवाद पर भारत का रुख असाधारण रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुरू से ही हमास आतंकियों के हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन का बयान
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन और दूतावास के कुछ दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों ने गाजा पट्टी में चल रही सैन्य कार्रवाई, हमास को लेकर भावी रणनीति और भारत-इजरायल के रिश्तों के तमाम पहलुओं पर बात की। इजरायल के अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि 07 अक्टूबर को हमास आंतकवादियों की तरफ से किये गये हमले के बाद अब उनके सामने इस संगठन को पूरी तरह से समाप्त करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
आतंकवाद पर किसी भी देश को समझौता नहीं करना चाहिए
इजरायली राजदूत ने कहा कि इजरायल-हमास विवाद पर भारत का रुख असाधारण रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुरू से ही हमास आतंकियों के हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने बाद में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कई मंचों पर साफ तौर पर कहा है कि आतंकवाद के मुद्दे पर किसी भी देश को समझौता नहीं करना चाहिए। जहां तक दो देशों की स्थापना का सवाल है तो यह भी भारत की पुरानी नीति है।
यह भी पढ़ें – Excise Policy: प्रवर्तन निदेशालय को कोर्ट का नोटिस, न्यायिक हिरासत में हैं MP संजय सिंह