Indore: भारत के हिंदू राष्ट्र बनने पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी की कहीं खास बातें

Mahamandaleshwar Uttam Swami
Indore: इंदौर पहुंचे महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज ने साफ तौर पर कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता। कुछ समय से देशभर में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में बने हुए है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ये कहना है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए। उनकी इस बात पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने जवाब देते हुए कहा है कि भारत में 25 से 30 करोड़ मुस्लिम आवाम हैं। इसके अलावा क्रिश्चियन समाज के लोग यहां रहते हैं, ऐसे में हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना करना व्यर्थ है।
महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने कहा
महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने कहा कि भारत में रहने वाले लोग सब एक हैं। लोगों की पूजा-पाठ की पद्धति अलग-अलग हो सकती है, लेकिन कुछ संत सनातन हिंदू धर्म के नाम पर समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम कर रहे हैं। विवादास्पद बयान देकर लोगों के बीच तनाव और कटुता बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मीडिया को भी इसे नहीं दिखाना चाहिए। दरअसल महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी इंदौर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित प्रकृति से मित्रता व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होने आए। जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पंडोखर सरकार को माइंड रीडर बताया। उन्होंने कहा कि आजकल कई लोग माइंड रीडर के रूप में प्रस्तुत होते हैं। चेहरा देखकर सारी बातें बता देते हैं। यह इसी तरह का एक प्रयोग है। प्रदर्शन नहीं, दर्शन है सनातन धर्म
उत्तम स्वामी की धीरेंद्र शास्त्री-पंडोखर सरकार को सलाह
महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने कहा कि मैं इन संतों से कहूंगा कि वे हिंदी भाषी राज्यों में घूमने के बजाए, पूर्वोत्तर के राज्यों में जाएं। वहां सनातन धर्म का प्रचार करें, जहां 200 साल पहले से ईसाई समाज के लोगों ने आकर हमारे देश को इतना परिवर्तित कर दिया कि उसे हम ठीक नहीं कर पा रहे हैं। वहां इन्हें जाना चाहिए। वहीं उत्तम स्वामी ने मध्य प्रदेश सरकार की नई शराब नीति को लेकर कहा कि प्रदेश में शराब फैक्टरियों को लाइसेंस देना बंद कर देना चाहिए। आज लोग गुटखा खाना बंद करा रहे हैं, जबकि गुटखा फैक्टरियों को बंद करने की जरूरत है। जब यह बनेगा ही नहीं तो कोई खाएगा भी नहीं। इसलिए सरकार फैक्टरियों को लाइसेंस देना बंद करे तभी इस पर रोक लग पाएगी।
ये भी पढ़े: MPगृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम वासियों को दी करोड़ों की सौगातें