2025 में बिहार करेगा बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी, जानें कहां-कहां होंगे मैच

Bihar

Bihar

Share

Bihar : मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने आज खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। चर्चा के प्रमुख बिंदु थे आगामी खेल आयोजनों की तैयारी, जिसकी मेजबानी बिहार करने जा रहा है। बैठक में बीएसएसए के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, निदेशक खेल विभाग महेंद्र कुमार, निदेशक (आईपीआरडी) वैभव श्रीवास्तव और अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य जिले में आयोजित किए जाएंगे

बिहार इस वर्ष विश्व कप महिला कबड्डी, विश्व कप सेपक टकराव, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, अंडर 20 रग्बी सेवेंस एशियाई चैंपियनशिप तथा हीरो मेंस एशिया कप हॉकी की मेज़बानी करेगा। सभी कार्यक्रम बिहार के सात मुख्य जिले में आयोजित किए जाएंगे – पटना, नालंदा, गया, भागलपुर, मुंगेर, बेगुसराई, और दरभंगा।

8500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे

खेलों में टेबल टेनिस, फुटबॉल, वॉली बॉल , एथलेटिक्स , आर्चरी, आदि 19 तरीके के आयोजन शामिल किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त कबड्डी , मलखम्ब , खो खो , तथा पैरा खेल में भी सात अलग अलग खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में 8500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। खेलों का आयोजन जनवरी से लेकर अगस्त के बीच में अलग अलग दिनों में किया जाएगा जिसकी विस्तृत जानकारी खेल विभाग समय समय पर उपलब्ध कराता रहेगा।

सफल बनाने का आग्रह किया

मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने सभी अधिकारीयों से आगामी खेलों को बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की तरह सफल बनाने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि ये खेल आयोजन न केवल बिहार के युवाओं के बीच खेल भावना को बढ़ावा देंगे बल्कि एक उभरते बिहार का ब्रांड भी बनाएंगे। इन खेलों के सफल आयोजन से बिहार भारत के अग्रणी खेल राज्यों के रूप में देखा जाएगा ।

यह भी पढ़े : चेस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला और पुरुष टीम से मिले PM मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *