भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच पर छाया बारिश का साया, आधा घंटा देरी से शुरू होगा मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे सीरीज का आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रहा है। यह मुकाबला 1:30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश मैच में खलल डालती दिख रही है। फिलहाल इसको लेकर बीसीसीआई ने इसको लेकर अपडेट भी जारी कर दिया है। यह जानकारी ट्वीच करके दी गई है। कयास ये भी लगाए जा रहें है अगर मौसम का मिजाजस ऐसा ही रहा तो मैच में और देरी होने के भी आसार हैं।
India और South Africa के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में आयोजित होगा। सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।
ये होगी भारतीय टीम
राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ , शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज