Advertisement

देश में आज से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर सीधा डालेंगे असर

Share
Advertisement

New Rules From 1 September 2023: कल अगस्त महिने का आख़री दिन था। सितंबर के आग़ाज के साथ ही देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। ये कुछ ऐसे बदलाव हैं जो सीधा आम जनता की जेब पर असर डालेंगे। इनका असर शेयर मार्केट से लेकर महिलाओं की रसोई तक देखने को मिलेगा। ऐसे में आम जनता को इस की जानकारी होना बेहद अहम है। आइए आपको बताते है वे कौन सी पांच चीजें हैं जिसका असर हमारी-आपकी जेब को प्रभावित कर सकता है।

Advertisement
गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता!...LPG सिलेंडर को 200 रुपये सस्ता करने की तैयारी  में मोदी सरकार, जल्द हो सकता है ऐलान | Gas cylinder cheaper by Rs 200!...Modi  government in ...

1.सबसे पहले खाना बनाने में अति आवश्यक, एलपीजी सिलेंडर के दाम

देश में ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक सितंबर को इनमें बदलाव हो सकता है। हालांकि केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में राहत दी है। सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी।

How much has been increased in the prices of CNG-PNG know how much the  price has increased - Business News India - CNG-PNG की कीमतों में हुआ  इजाफा, जानें कितना बढ़ गया

2.यात्रा करने में सुविधाजनक, सीएनजी-पीएनजी की कीमत

एलपीजी के दाम के साथ ही सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी तेल कंपनियां हर महीने बदलाव करती हैं। हर महीने की पहली तारीख को एयर फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव होता है। संभावना है कि इस बार भी पहली तारीख को इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है।

These 8 Nifty firms reported over 50% jump in net profit in June quarter.  Should you buy their shares? - BusinessToday

3.वित्तीय सुरक्षा हासिल करने का एक शानदार तरीका, स्टॉक की लिस्टिंग

सेबी ने आईपीओ बंद होने के बाद शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग होने की समयसीमा को कम कर दिया है। इसे अब तीन दिन कर दिया गया है। अभी तक ये डेडलाइन 6 दिनों की है। सेबी ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि 1 सितंबर 2023 के बाद आने वाले सभी आईपीओ की लिस्टिंग समय के नए नियम स्वैच्छिक तौर पर लागू होगा। 1 दिसंबर 2023 से कंपनियों को अनिवार्य रूप से इस नियम का पालन करना होगा।

Credit Card तो बनकर आ गया घर, सही इस्तेमाल करना जानते हैं आप? यहां जानें  स्मार्ट तरीका, होगी बड़ी सुविधा


4.वित्तीय आपातकाल की स्थिति में सहायक, क्रेडिट कार्ड पर लगेगा चार्ज

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए सितंबर महीने में बड़ा अपडेट है। एक्सिस बैंक 1 सितंबर 2023 से मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Magnus Credit Card) के लिए 12,500 रुपये का वार्षिक शुल्क लेना शुरू करेगा। वहीं ऐसे ग्राहकों का यह शुल्क माफ हो जाएगा, जिन्होंने पूरे साल में उस कार्ड से 25 लाख रुपये खर्च किये हों।


गुम हो गई Aadhaar एनरोलमेंट स्लिप या खो गया कार्ड तो क्या करें? जानिए क्या  है जवाब | Zee Business Hindi

5.हमारी पहचान में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने वाला, आधार अपडेट का आखिरी मौका


अगर आप फ्री में आधार अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके पास इसका अंतिम मौका है। UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट की सुविधा दी हुई है। इसकी डेडलाइन 14 सितंबर को खत्म हो रही है। पहले यह सुविधा 14 जून तक थी। इसके बाद इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर हुई हत्या, घर से पिस्टल बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें