वनडे में मिली करारी हार के बाद खत्म हो सकता है, इन खिलाड़ियों का करियर

विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी है। ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब भारत का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला बुधवार 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होगा। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना ही सेलेक्टर्स की सबसे बड़ी गलती बन गई और भारत को इस शर्मनाक हार का खामियाजा भुगतना पड़ा।
इन खिलाड़ियों का करियर लगा दांव पर
इस मैच में शुभमन गिल 0 रन और कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली बैटिंग करने उतरे और टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद बैटिंग की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर थी, लेकिन वह भी पिछले मैच की तरह इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए, सूर्यकुमार यादव इस मैच में 0 रन पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे मैच में लगातार दो बार 0 रन के स्कोर पर आउट हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ने आखिरी वनडे पारियों में 9 , 8 , 4 , 34*, 6 , 4, 31,14 , 0 , 0 के स्कोर बनाए हैं, जो भारत के लिए काफी निराशाजनक है।
ये भी पढें: दूसरे वनडे में भारत की एकतरफा हार, 10 विकेट से जीते कंगारु