दिनेश गुणवर्धने बने श्रीलंका के नए PM, नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने मंत्रिमंडल को दिलाई शपथ
Sri Lanka New PM: दिनेश गुणवर्धने (Dinesh Gunawardene) को श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने आज कोलंबो के फ्लावर रोड स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
दिनेश गुणवर्धने बने श्रीलंका के नए PM
बता दें कि गुणवर्धने (Dinesh Gunawardene) को अप्रैल में, पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यकाल के दौरान गृह मंत्री बनाया गया था। वह विदेश मंत्री और शिक्षा मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री पद खाली हो गया था। छह बार प्रधानमंत्री रह चुके विक्रमसिंघे ने बृहस्पतिवार को देश के आठवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की थी।
नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने मंत्रिमंडल को दिलाई शपथ
उन्होंने देश के सामने आ रहे अभूतपूर्व आर्थिक संकट को दूर करने के लिए सभी दलों से मिलकर काम करने का आह्वान किया है। विक्रमसिंघे व गुणवर्धने (Dinesh Gunawardene) की जोड़ी पर अब श्रीलंका को अभूतपूर्व आर्थिक संकट से उबारने का भार है। पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे व उनके सहयोगी देश छोड़कर जा चुके हैं।