Advertisement

Russia-Ukraine War: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बोलीं- यह किसी भी देश के लिए सोचने का वक्त कि किस पक्ष के साथ होना हैं खड़ा

Press Secretary Jen saki
Share
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रुस में लगातार युद्ध जारी (Russia-Ukraine War) है। ऐसे में चारों तरफ तबाही का मंजर सामने आ रहा है। इसी बीच व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव जेन साकी (Press Secretary Jen saki) का बयान सामने आया है। उन्होनें कहा अमेरिका (America) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कुछ दिन पहले ही अपने (चीन) समकक्ष से बात की थी। राष्ट्रपति जो बाइडन निश्चित रूप से अपने समकक्ष के साथ बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस समय इसपर चर्चा की कोई ख़बर नहीं है।

Advertisement

जो बाइडन निश्चित रूप से अपने समकक्ष के साथ बात करने के लिए तैयार

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी (Press Secretary Jen saki) का कहना है कि, “यह वास्तव में चीन या किसी भी देश के लिए सोचने का वक़्त है कि वे इतिहास के किस पक्ष पर खड़ा होना चाहते हैं।” वहीं AFP की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि “यूक्रेन (Ukraine) को रूस (Russia) से युद्ध के लिए अकेला छोड़ दिया गया है”। यूक्रेन राष्ट्रपति द्वारा AFP को दी गई जानकारी के अनुसार युद्ध के पहले दिन 137 लोगों की मृत्यु हुई है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को चुना: जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) से बात करने की मेरी कोई योजना नहीं है। वह पूर्व सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि उनकी महत्वाकांक्षा उस जगह के बिल्कुल विपरीत है जहां इस समय हम हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को चुना है और अब वह इसका परिणाम भुगतेंगे। हम G-7 देश मिलकर रूस को जवाब देंगे। VTB सहित रूस के 4 और बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

Read Also:- Russia Ukraine War Live: यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता- MEA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *