Ram Mandir: 24 जनवरी से BJP का ‘श्रीराम जन्मभूमि दर्शन अभियान’, जेपी नड्डा करेंगे शुरुआत

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खुल गया है। भारी संख्या में भक्तों की भीड़ भगवान राम के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है। इस क्रम में बीजेपी भी 24 जनवरी से ‘श्रीराम जन्मभूमि दर्शन अभियान’ शुरु करने जा रही है। सभी भक्त अच्छे से दर्शन कर सकें इसलिए भाजपा ने जिला ईकाई को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
Ram Mandir: जेपी नड्डा करेंगे अभियान की शुरूआत
कुछ ही समय में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए बीजेपी का ‘श्रीराम जन्मभूमि दर्शन अभियान’ काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। बता दें कि इस अभियान के तहत देश के सभी संसदीय क्षेत्रों तक पहुंचने की तैयारी की गई है। संगठन के महासचिव बीएल संतोष, महासचिव सुनील बंसल और विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता अभियान की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 24 जनवरी को पहले रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे और उसके बाद अभियान की शुरूआत करेंगे।
भक्तों के स्वागत की पूरी तैयारी
बीजेपी के अयोध्या ज़िलाध्यक्ष संजीव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टि ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं के उचित स्वागत की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी दी है। भाजपा की अयोध्या इकाई ने पहले ही करीब 25,000 लोगों के ठहरने की पूरी व्यवस्था कर दी है। इन जगहों पर राम भजन, कीर्तन और राम लीला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे। वहीं दक्षिण राज्यों से आने वाले भक्तों के लिए बीजेपी ने दक्षिण कार्यकर्ताओं की टीम नियुक्त की है, ताकि भाषा को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
भक्तों का लगा तांता
बता दें कि आज (23 जनवरी) से ही भक्तों के लिए दर्शन शूरू हो चुके हैं। राम मंदिर में सुबह से ही भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। पुलिस बल को भी राम मंदिर के पास तैनात किया गया है।