Russia Ukraine War Live: यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता- MEA

Share

गुरूवार को यूक्रेन और रूस के हालात देखते ही देखते बेहद खराब हो गए. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में सुबह से ही धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी. तो वहीं शाम तक राजधानी कीव के आसमान पर पुतिन के हेलीकॉप्टर मंडराने लगे. लगातार बड़े धमाकों के बीच यूक्रेन से तबाही जैसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.

UN में रूस ने रखा पक्ष

UN में रूस ने हमले पर अपना पक्ष भी रखा है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं. हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है. इसमें हमारी कोई गलती नहीं हैं.

PM Modi करेंगे पुतिन से बातचीत

इस तनाव के बीच यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हुए हैं. जिनको लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस वार्ता बुलाई और कहा कि हर भारतीय को सुरक्षित देश लेकर आना हमारी प्राथमिकता है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि देश के PM Modi भी व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे.

हम यूक्रेन के साथ- पोलैंड

इस पूरे मामले पर भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुरकाउस्की ने कहा कि रूस का रुख बेहद आक्रामक है, हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि रूस इस समय वैश्विक शांति के लिए बड़ा खतरा बन चुका है. सभी को मिलकर यूक्रेन का साथ देना चाहिए. रूस शांति के मार्ग पर नहीं चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *