Advertisement

Punjab: भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान- हलवारा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी नेशनल-इंटरनेशनल फ्लाइट

Halwara Airport news
Share
Advertisement

पंजाब: लुधियाना और मालवा इलाके के लोगों के लिए पंजाब सरकार (Punjab Goverment) ने एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि मान सरकार (CM Maan) जल्द ही केंद्र सरकार के साथ मिलकर हलवारा एयरपोर्ट (Halwara Airport news) को सिविल एयरपोर्ट में बदलने जा रही है। इसके साथ ही बहुत जल्द इस एयरपोर्ट से नेशनल व इंटरनेशनल फ्लाइट भी शुरू की जाएगी।

Advertisement

हलवारा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी नेशनल-इंटरनेशनल फ्लाइट

यहां की जनता को बड़ा तोहफा देते हुए सीएम (CM Maan) ने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट शुरू होने से लुधियानावासी व मालवा इलाके के विदेशों में बसे पंजाबियों को अब दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं उतरना पड़ेगा। इन लोगों को अब सीधे यहीं से फ्लाइट मिलेगी। इस एयरपोर्ट के लिए पंजाब सरकार टर्मिनल बनाएगी। इसके लिए 161 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है और इस पर करीब 48.9 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। केंद्र सरकार के साथ मिलकर सारी फॉरमैलिटी को पूरा किया जाएगा।

Read Also:- पंजाब के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जानकारी के लिए मान सरकार ने जारी किया व्‍हाट्सएप नंबर, जानें कैसे करेगा काम

पंजाबियों को अब दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं उतरना पड़ेगा

वहीं सीएम भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार से बात करके शहीद करतार सिंह सराभा को भारत रत्न अवार्ड देने की मांग की जाएगी। साथ ही कोमी शहीद का दर्जा देने के लिए भी केंद्र सरकार से अपील की जाएगी। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। बैंस ने कहा कि ग्राम पंचायतों और स्कूल प्रबंधन समितियों को स्कूलों के नाम बदलने के लिए प्रस्ताव पारित करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *