Advertisement

पंजाब के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जानकारी के लिए मान सरकार ने जारी किया व्‍हाट्सएप नंबर, जानें कैसे करेगा काम

Punjab Care Companion Programme
Share
Advertisement

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रही है। इसी के चलते बुधवार को पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र को प्रमुख प्राथमिकता दिए जाने के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य जागरूकता प्रयासों को और बढ़ावा देने के लिए (Punjab Care Companion Programme) केयर कम्पैनियन प्रोग्राम (सीसीपी) की शुरुआत की। चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बतायाकि राज्य भर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित बनाया जाएगा।

Advertisement
https://twitter.com/PunjabGovtIndia/status/1592879341519917065?s=20&t=-5vc6Iifk3ytx0KoC96QJw

पंजाब में केयर कंपैनियन प्रोग्राम शुरू

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह प्रोग्राम राज्य सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य इसमें मरीज के पारिवारिक सदस्यों को शामिल करना है। इन सदस्यों को बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा जो मरीज को स्वस्थ होने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्‍होंने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब भारत का पहला राज्य है जिसने इस प्रोग्राम का विस्तार मां और बच्चे की सेहत के अलावा मेडिकल और सर्जीकल इन-पेशेंट केयर के क्षेत्र तक किया है।

लोगों के लिए व्‍हाट्सएप नंबर हुआ जारी

उन्होंने आगे कहा कि यह प्रोग्राम लोगों को जरूरी बुनियादी स्वास्थ्य अभ्यासों के बारे में शिक्षित करने में मदद करता है, जिससे वह अपनी सेहत और तंदरुस्ती का खुद ख्याल रख सकें। स्वास्थ्य मंत्री ने एक आईवीआर या वाट्सएप नंबर 080-47180443 भी लॉन्च किया, जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सन्देशों के लिए सब्सक्राइब कर सकता है और यह संदेश उनको तीन महीनों के लिए हफ्ते में तीन बार प्राप्त होंगे। यह सेवा पूरी तरह मुफ्त है और समय-सीमा पूरी होने पर फिर से सब्सक्राइब कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *