नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहली तस्वीर आई सामने, मलबे से 14 लोगों के शव बरामद

Nepal Plane Crash: नेपाल में बीते रविवार को लापता हुए विमान का मलबा मिल गया है। नेपाल सेना ने विमान दुर्घटना स्थल मस्टैंग में थसांग-2 के सैनोसवेयर की तस्वीर साझा की। नेपाल सेना ने बताया कि खोज और बचाव दल ने विमान दुर्घटना स्थल का भौतिक रूप से पता लगा लिया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। बता दें कि रविवार को नेपाल के पोखरा से जोमसोम Jomsom जा रहा विमान लापता हो गया था। विमान में 22 लोग सवार थे जिसमें 4 भारतीय भी शामिल थे। मामले को लेकर कल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया था कि सुबह 10.35 बजे से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया था।
नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहली तस्वीर आई सामने
खोज और बचाव दल ने विमान दुर्घटना (Nepal Plane Crash) स्थल का पता लगाया है। तारा एयर का 9 एनएईटी ट्विन इंजन विमान रविवार की सुबह पहाड़ी जिले मस्टैंग में लापता हो गया था। नेपाली हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया है कि इस जहाज के मलबे को कोवांग गांव में पाया गया है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रमुख ने मलबा मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर वर्तमान हालात का पता लगाया जाना बाकी है।
Read Also: Nepal में जोमसोम जा रहा विमान एक घंटे से लापता, 22 यात्री सवार, 4 भारतीय शामिल
मलबे से 14 लोगों के शव बरामद
राहत और बचाव की टीमें दुर्घटनास्थल (Nepal Plane Crash) तक पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। वहीं नेपाली सेना के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलवे से 14 लोगों के शव बरामद कर लिये गए हैं। पुलिस निरीक्षक राज कुमार तमांग के नेतृत्व में एक टीम हवाई मार्ग से दुर्घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि यात्रियों के शवों की पहचान अभी नहीं हो पा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए काठमांडू ले जाया जाएगा।