Advertisement

NEETPAPERLEAK : नीट पेपर लीक मामले में EOU ने 9 परीक्षार्थियों को बुलाया, सॉल्वर गिरोह से मिले लिंक

Share
Advertisement

NEETPAPERLEAK: नीट पेपर लीक इकनॉमिक ऑफेंस यूनिट ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने परीक्षार्थियों को नोटिस दिया है। इकनॉमिक ऑफेंस यूनिट पेपर लीक मामले में जांच कर रही है। EOU ने सभी परीक्षार्थियों से पूछताछ के लिए आने को कहा है। साथ में अभिभावकों को भी बुलाया है।

Advertisement

आपको बता दें कि सभी बिहार के अलग – अलग जिले से आते हैं। पुलिस ने जांच शुरू की तो 13 छात्रों के रोल कोड प्राप्त हुए। इसके बाद 4 छात्रों को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन 13 छात्रों की जानकारी पुलिस के पास नहीं थी। इसी को लेकर EOU ने चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में इन छात्रों की जानकारी मांगी कई थी। अब एनटीए ने इन छात्रों  की जानकारी साझा की है। यानी एडमिड कार्ट दिए हैं तो EOU ने छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया है। 13 परीक्षार्थियों के गिरोह के साथ लिंक मिले हैं, जो पेपर लीक करवाते हैं। अब छात्रों से पूछताछ की जाएगी

यह है मामला

कटऑफ हाई चली गई। नीट की परीक्षा 720 अंक की होती है। कुछ परीक्षार्थियों के 720 में से 720 अंक मिले हैं। किसी सवाल का उत्तर नहीं दे पाते हैं तो 716 अंक मिलते हैं। लेकिन 719 और  718 अंक आए हैं। जिनके 720 आए हैं. इसमें 6 कैंडिडेट का एक ही सेंटर गया है। जिसको लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं।  

ये भी पढ़ें: Jharkhand: रांची-सासाराम इंटरसिटी में आग की अफवाह, ट्रेन से कूदे यात्री, 3 की मौत, कई घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *