
सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘हैरी पॉटर’ में ‘हैगरिड’ का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन (Robbie Coltrane) अब हमारे बीच नहीं रहे। मीडिया रिपॉर्ट्स के अनुसार, रॉबी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनका निधन हो गया. वह 72 साल के थे। रॉबी की एजेंट बेलिंडा राइट ने उनके निधन का पुष्टि की है। दिग्गज एक्टर ने स्कॉटलैंड के लारबर्ट के ही एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
रॉबी ने अपनी जबरदस्त अदाकारी के दम पर दुनियाभर के लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। उनके निधन की खबर से अब पूरी दुनियाभर के फैंस शोक में डूब गए हैं। उनके चाहने वाले यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे। आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियों से लेकर रॉबी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।