दिल्ली सरकार बनाम LG केस: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर CM बोले- ‘विकास के कामों में आएगी तेजी’

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जारी विवाद पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संवैधानिक पीठ ने अहम फैसला सुनाया। इसमें दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की जिम्मेदारी चुनी हुई सरकार के पास होगा। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के कैबिनेट के फैसले को उपराज्यपाल को मानने को कहा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में जश्न का माहौल शुरू हो गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अब विकास के कामों में तेजी आएगी। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है कि आज हमारी बड़ी जीत हुई है और अब दिल्ली में विकास कार्य तेज होगा। इसके साथ ही विधायकों का कहना है कि बीजेपी जो इतने दिनों से काम नहीं करने दे रही थी, अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बेहतर और तेज गति से काम होगा। आप के विधायक कुलदीप कुमार और सोमनाथ भारती सहित प्रवक्ता आदिल खान ने यह बात कही।
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या कहा?
वहीं कांग्रेस ने दिल्ली की निर्वाचित सरकार और उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र को निर्धारित करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दिल्लीवासियों की जीत करार देते हुए गुरुवार को कहा कि इस निर्णय से उन उद्देश्यों की बहाली हुई, जिनको लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की स्थापना हुई थी।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: 2 हजार करोड़ के घोटले को लेकर BJP का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन