सीएम मोहन यादव आज तराना में नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का करेंगे लोकार्पण

Madhya Pradesh :

सीएम उद्वहन सिंचाई परियोजना का करेंगे लोकार्पण

Share

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज तराना में 2,489 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत वाली नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे । इस परियोजना से क्षेत्र के कुल 100 ग्रामों की तीस हजार 218 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

2728 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी

इस परियोजना से उज्जैन जिले की दो तहसीलों (तराना, घट्टिया) के कुल 83 गांवों की 27,490 हेक्टेयर भूमि और शाजापुर जिले की तहसील शाजापुर के कुल 17 गांवों की 2728 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

जल आपूर्ति होगी

इस परियोजना से उज्जैन जिले को उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. जल नागदा नगर को उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. जल और तराना घट्टिया एवं गुराडीया गुर्जर को 21.60 एम.एल.डी. जल आपूर्ति होगी।

इस परियोजना से शाजापुर जिले के ग्राम समूह और शाजापुर नगर के पेयजल के लिए 43.20 एम.एल.डी. और मक्सी में पेयजल एवं उद्योग हेतु 43.20 एम.एल.डी. जल प्रदाय होगा।

पंप मोटर के माध्यम से भेजा जाएगा

परियोजना में ओंकारेश्वर जलाशय से (ग्राम बड़ेल जिला खंडवा) से भूमिगत पाइप लाइन द्वारा 15 घन मी. प्रति सेकेण्ड की दर से जल 435 मीटर ऊंचाई तक कुल 6 पंपिंग स्टेशन एवं 50 पंप मोटर के माध्यम से भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें : अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी डील, स्टार्टअप Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदेगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें