Advertisement

COVID-19 Cases In India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले आए सामने, जानें मौत का आकंड़ा

Share

COVID-19 Cases In India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20 लोगों की मृत्यु हुई।

COVID-19 Cases In India
Share
Advertisement

COVID-19 Cases In India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20 लोगों की मृत्यु हुई। देशभर में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 91,779 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.39% है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,63,103 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,02,58,139 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Advertisement

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले आए सामने

वहीं मिज़ोरम में #COVID19 के 35 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। कुल मामले: 2,28,840 सक्रिय मामले: 142 कुल डिस्चार्ज: 2,27,996 कुल मृत्यु: 702

कोरोना से 20 लोगों की मृत्यु

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.59 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029  मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 27 लाख, 49 हजार, 056 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

वैक्सीन ने दुनियाभर में करीब 2 करोड़ संभावित मौतों को रोका

आपको बता दें कि लैंसेट स्टडी (Corona outbreak) में दिसंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक के आंकड़े लिये गए हैं। यह शुरुआती वक्त था जब कोविड वैक्सीन पहली बार मिलनी शुरू हुई थी। Lancet Study में यह भी कहा गया है कि अगर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने समय रहते वैक्सीन बढ़ाने का टारगेट को पूरा कर लिया जाता तो 5,99,300 और जानें दुनियाभर में बचाई जा सकती थीं।

भारत में 42 लाख लोगों की बची जान

बता दें कि WHO ने टारगेट रखा था कि 2021 के खत्म होने तक दुनिया के सभी देशों में 40 फीसदी आबादी को कोविड वैक्सीन की एक या दो खुराक दे दी जाएं। लेकिन कई वजहों से ऐसा हो नहीं पाया था। ये स्टडी (Corona outbreak) लंदन के इंमीरियल कॉलेज ने किया है। इसके प्रोफेसर Oliver Watson ने बताया कि मॉडलिंग स्टडी बताती है कि कोविड टीकाकरण की वजह से भारत में लाखों जिंदगियां बची। वह बोले टीकाकरण का बेहद अच्छा असर देखने को मिला। खासकर के भारत में, यह पहला ऐसा देश था जहां डेल्टा वैरिएंट ने कोहराम मचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *