Advertisement

रक्षाबंधन पर CM योगी का मां-बहनों को बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडर आज से 200 रुपये सस्ता 

Share
Advertisement

LPG Cylinder Price Reduce: केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को महंगाई से लोगों को राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटाने की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (PM Ujjwala Yojana) के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन भी देगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का फैसला किया गया। इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनंदनीय फैसला बताया है।

Advertisement

सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आमजन के जीवन को सुगम-सुखद बनाने के लिए अविराम गतिशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य को 200 रुपये सस्ता करने और ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन प्रदान करने का अभिनंदनीय निर्णय लिया है। पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च, 2023 में प्रदान की गई 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा यह राहत अतिरिक्त होगी। इस प्रकार, लगभग 10.35 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपये में गैस सिलेंडर प्राप्त होगा।”

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, “करोड़ों माताओं-बहनों को स्नेह पर्व रक्षाबंधन का उपहार देने कि लिए प्रदेश की मातृशक्ति की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री।” गौरतलब है कि मोदी सरकार के फैसले के बाद अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी। उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नए एलपीजी कनेक्शन देगी। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: LPG सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपए की सब्सिडी, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- ‘झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *