Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर ,जानिए कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेंने कब चलेंगी

कोरोना काल खत्म होते ही केंन्द्र सरकार ने रेलवे को लेकर फिर से ध्यान देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें ठंडे बस्ते में पड़े रेल यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया है। ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से सामान्य हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर महीने से गाजियाबाद से चलने और गाजियाबाद से पास होने वाली 14 ट्रेनें दोबारा शुरू होने जा रहीं हैं। इन सभी ट्रेनों का संचालन कोरोना काल से बंद पड़ा है। अब नए नंबर से इन्हें फिर से संचालित किया जा रहा है। इस खबर की जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मीडिया से साझा की है।
ये भी पढ़ें: एक ही परिवार से निकले 4 अफसर बच्चे, देश के लिए बने गौरव, जानिए कौन हैं ये सूरमा ?
एक सितंबर से चलने वाली ट्रेनों से सुधरेगा रेल यातायात
दनकौर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल- 04933
दिल्ली जंक्शन.खुर्जा स्पेशल- 04928
खुर्जा- गाजियाबाद स्पेशल- 04935
दिल्ली जंक्शन- गाजियाबाद स्पेशल- 04942
गाजियाबाद- दिल्ली जंक्शन स्पेशल- 04957
पानीपत- गाजियाबाद स्पेशल- 04586
नई दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल- 04951
नई दिल्ली- अलीगढ़ स्पेशल- 04908
दिल्ली जंक्शन-दनकौर स्पेशल- 04932
दनकौर-शकूर बस्ती स्पेशल- 04907
दो और तीन सितंबर से इनका होगा संचालन
अलीगढ़-दिल्ली जंक्शन स्पेशल- 04931
दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद स्पेशल- 04940
ये भी पढ़ें: Kitchen Tips: फ्राई पनीर को भी कैसे बनाएं सॉफ्ट और स्वादिष्ट