Sukhdev Singh Gogamedi Killing: गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA का बड़ा एक्शन, राजस्थान समेत चार राज्यों में छापेमारी

Sukhdev Singh Gogamedi Killing: गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA का बड़ा एक्शन, राजस्थान समेत चार राज्यों में छापेमारी
Sukhdev Singh Gogamedi Killing: राजस्थान में हुई गोगामेड़ी हत्याकांड ने सभी को चौंकाकर रख दिया था। वहीं इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तार भी हुई। लेकिन अख़बर है कि, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने बड़ा एक्शन लिया है। (NIA) की राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में 31 जगहों पर छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि, गोगामेड़ी की हत्या का केस हाल ही में एनआईए को सौंपा गया था। वहीं जयपुर में गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम देने वाले दोनों शूटर्स को राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था ।
(NIA) ने संदिग्धों से भी पूछताछ की थी
दरअसल, हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोगामेड़ी की हत्या की जांच का जिम्मा एनआईए (NIA) को सौंप दिया था। इसकी वजह ये थी कि करणी सेना प्रमुख की हत्या में कई हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर्स शामिल हैं। इस मामले को संभालने के बाद एनआईए (NIA) ने संदिग्धों से पूछताछ भी की थी। और राजस्थान समेत चार राज्यों में चल रही छापेमारी शूटर्स से हुई पूछताछ पर आधारित है। कुल मिलाकर 31 जगहों पर एनआईए (NIA) के अधिकारी मौजूद हैं, जो मामले में छापेमारी करने में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/horoscope/horoscope-today-3-january-news-in-hindi/
FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar