
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर है । अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर राहुल गांधी आज दिल्ली पहुंचे । इस भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी समेत प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं ।
इस यात्रा में शामिल होने से पहले सोनिया गांधी ने राहुल से मुलाकात की । आपको बता दे कि कांग्रेस सासंद राहुल गांधी अपनी यात्रा में निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे ।
वहीं राहुल गांधी अटल बिहारी वाजपेई की समाधी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने भी पहुंचेंगे । राहुल गांधी लाल किला के बाद महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेई की समाधि पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे.
आपको बता दे कि दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आपके नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं ।
दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजुम देखने को मिला । भारी भीड़ के चलते दिल्ली पुलिस ने करीब 2 दर्जन से ज्यादा जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया।