
उत्तर प्रदेश: यूपी (Uttar Pardesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार (BJP Goverment) में जो विकास के काम हुए हैं, गरीब कल्याण के जो कार्य हुए हैं, लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने के जो कार्य हुए हैं, उसके कारण उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर है। यूपी में सातवां चरण आते-आते ये लहर सुनामी में बदल जाने वाली है। मोदी जी और योगी जी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं।
मोदी जी और योगी जी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए
अमित शाह (Amit Shah in Pilibhit) बोले गरीब कल्याण का जो यज्ञ मोदी जी चालू रखा है उसको ये सपा वाले चालू रखेंगे क्या? ये केवल भाजपा कर सकती है। सपा आई तो फिर से गुंडे, बाहुबली, माफिया आएंगे गरीबों के घर छीनेंगे। पांच साल में योगी जी ने यूपी से चुन-चुन कर माफियाओं का सफाया करने का काम किया है। आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में हैं। अखिलेश की सरकार बनी तो ये जेल में नहीं रहेंगे।
आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में
जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री (Amit Shah in Pilibhit) ने कहा एक बार भाजपा की सरकार बना दो, अगले पांच साल तक किसानों को मुफ्त बिजली देने का काम भाजपा सरकार करेगी। 12वीं कक्षा पास करने वाली हर बेटी को मुफ्त स्कूटी देने का काम भाजपा सरकार करेगी। युवाओं को लैपटॉप और स्मार्ट फोन देने का काम भाजपा सरकार करेगी। ये चुनाव यूपी को आगे ले जाने का चुनाव है। यूपी के युवाओं के किसानों को खुशहाल करने का चुनाव है। यूपी के युवाओं को रोजगार के अवसर देने का चुनाव है। यूपी में सड़कों का और सिंचाई परियोजनाओं का जाल बिछाने का चुनाव है। इसके लिए योगी जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।