पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान, स्टार बल्लेबाज शान मसूद पहुंचे अस्पताल

इस समय टी-20 वर्ल्ड कप पर मानो नजर लग गई कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल होकर घर बापस जा रहे हैं। इसी कड़ी में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भारत से होने वाले महा मुकाबला से पहले ही बड़ा झटका लग गया है। मेलबर्न में होने वाले मैच से पहले ही सलामी बल्लेबाज शान मसूद अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। मामला तब तूल पकड़ गया जब उन्हें इस चोट के लिए अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी आगे की जानकारी ये नहीं साफ हुई है कि वो आगे होने वाले मुकाबलों में खेलेंगे भी या नहीं मसूद पाकिस्तान की 15 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं और शुक्रवार को मेलबर्न में नेट्स में अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की गेंद लगने से वह चोटिल हो गए।
बता दें कि शान मसूद ने इसी साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद वह 12 मैचों में 24.22 की औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके खाते में अब तक दो अर्धशतक भी आए हैं। ऐसे में अगर वह बाहर होते हैं तो यह पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।।