Virat Kohli ने रचा इतिहास, IPL में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

Share

विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि कोहली आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने यह इतिहास शनिवार (6 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में बनाया। विराट ने 46 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। हालांकि टीम को इस मैच में 7 विकेट से शिकस्त मिली लेकिन कोहली ने अपनी पारी के साथ ने नया कीर्तिमान कायम किया।

विराट ने बनाए 7000 रन

आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं। विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान के रूप में भी नेतृत्व किया है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 232 मैच खेले हैं। जिनमें 7000 रन पूरे किए हैं। विराट 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट के बाद ये खिलाड़ी

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट के बाद शिखर धवन का नाम आता है, जिन्होंने अब तक 6536 रन बनाए हैं। वहीं, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा भी आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ‘शिष्य हो तो ऐसा’ विराट कोहली ने बचपन के कोच के पैर छुए, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *