जानिए कौन है मयंक यादव ? जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मिला मौका

Mayank Yadav

Mayank Yadav

Share

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने वाली है। 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। उससे पहले अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मयंक यादव का नाम होने से एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है।

IPL में विपक्षी बल्लेबाजों को खूब छकाया था

दिल्ली में जन्मे 22 साल के मयंक यादव ने आईपीएल के 17वें सीजन में डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने कहर बरपाती गेंदों से खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि मयंक ज्यादा मैच नहीं खेल पाए और चोटिल हो गए थे। उन्होंने आईपीएल में एलएसजी की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद कर विपक्षी बल्लेबाजों को खूब छकाया था। मयंक ने पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट किया था, उन्हें आईपीएल के पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

पंजाब के खिलाफ किया था डेब्यू

मंयक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू आईपीएल मैच में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। मयंक ने आईपीएल 2024 में 155.8 kmph की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 156.7 kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. मयंक के पास जो गति है उससे वह रातोंरात स्टार बन गए थे। उन्होंने आईपीएल के शुरुआती दो मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए और लगातार उन्हें दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं…’, बादशाहपुर की जनसभा में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *